
दोस्तों दूसरी जनरेशन की 2025 Skoda Kodiaq भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे पूरी तरह से भारत में असेंबल किया गया है। इसमें एक इवोल्यूशनरी स्टाइलिंग, बहुत ज्यादा फीचर के साथ एक बिल्कुल नया इंटीरियर और पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ नया है इस बार-
दूसरी जनरेशन की Skoda Kodiaq की कीमत
दूसरी जनरेशन की Skoda Kodiaq को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके स्पोर्टलाइन ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपये और लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम की X-शोरूम कीमत 48.69 लाख रुपये तक बताई जा रही है।

एक्सटीरियर डिज़ाइन में बदलाव
यह पिछली जनरेशन की तुलना में ज्यादा गोल दिखाई देती है। इसमें पहले की तरह स्प्लिट हेडलैंप को वैसे ही रखा गया है। इसमें नया LED डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर मिलता है,।
इसका व्हीलबेस को पहले की तरह ही रखा गया है, लेकिन यह थोड़ा लंबा है। इसके लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम में 8-इंच के अलॉय व्हील्स के लिए एक नया एयरो-ऑप्टिमाइज्ड लुक और D-Pillor के लिए एक कंट्रास्टिंग फिनिश दी गई है। स्पोर्टलाइन ट्रिम में ग्रिल, विंग मिरर, डी-पिलर गार्निश और रियर बम्पर के लिए ब्लैक-आउट फिनिश दिया गया है।
इंटीरियर डिज़ाइन में बदलाव
इसमें इंटीरियर को एकदम नया लुक दिया गया है। इसमें 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दिया गया है साथ ही HVAC कंट्रोल के लिए तीन फीजिकल डायल, नेविगेशन फीड के साथ ही एक नया 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। Skoda Kodiaq में इसकी पीछे की सीटों को आगे और पीछे आसानी से खिसकाया जा सकता है।

Skoda Kodiaq की विशेष सुविधाएं
Skoda Kodiaq में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड/वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हीटिंग के साथ स्पोर्ट्स सीटें जेस्चर कंट्रोल के साथ एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।

नई Skoda Kodiaq के सेफ्टी फीचर्स
Skoda Kodiaq में पैसेंजर्स की सेफ्टी के मामले में 9 एयरबैग, ईएससी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी-कोलिजन ब्रेक, ड्राइवर अटेंशन और नींद मॉनिटर, और डिसेंट कंट्रोल के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे बेहतरीन बेहतरीन फीचर्स दिए गये है।

नई Skoda Kodiaq का पावरफुल इंजन
इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का यूज़ किया गया है, जो 204 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन पहले की तुलना में 14 hp अधिक पावर देता है। इसके इंजन को 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा दिया गया है। इसलिए कंपनी दावा करती है कि यह ARAI-रेटेड 14.86kpl का माइलेज निकालती है।
ये जानकारी आपको कैसे लगी कमेन्ट करके जरुर बताएं।