कब लांच होगी Classic 650? जाने पूरी खबर

भारत में ब्रिटिश बाइक कंपनी Royal Enfield की बाइक्स बहुत लोकप्रिय हैं। युवा 350 को बहुत पसंद करते हैं। साथ ही, ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की ये बाइक अब 650 सीसी इंजन से लैस है। 27 मार्च 2025 को भारत में Royal Enfield Classic 650 का लॉन्च होगा। यह पैरेलल ट्विन इंजन और क्लासिक 350 का बेहतर संयोजन होगा।

पावर फुल होगी Classic 650?

Royal Enfield क्लासिक 650 में 648 cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन मिल इंजन लगा मिलने वाला है। इस इंजन ने पहले ही टेस्ट किया है। बाइक का इंजन 52 Nm का टॉर्क और 47 hp की पीक पावर उत्पन्न करेगा। इस मोटरसाइकिल के इंजन में छह स्पीड का गियरबॉक्स होगा।

Royal Enfield की कई बाइक्स में 648cc इंजन है। इस मोटरसाइकिल में सुपर मीटियोर 650, बियर 650, इंटरसेप्टर 650, शॉटगन 650 और कॉन्टिनेंटल GT। अब क्लासिक 650 भी इस लिस्ट में शामिल होगा।

Shotgun 650 से कितनी अलग है Classic 650?

Royal Enfield की ये बाइक्स फाइनल ड्राइव गियरिंग में कई विशिष्ट फीचर्स से लैश हैं। लेकिन ये मोटरसाइकिल कुछ अलग हैं। क्लासिक 650 के रियर और फ्रंट में 18-इंच के वायर-स्पोक व्हील लगी  हैं। साथ ही, शॉटगन 650 के फ्रंट और रियर में 18-इंच के अलॉय व्हील भी लगी हैं।

Royal Enfield Classic 650 की कीमत?

Royal Enfield Classic 650 चार रंगों में उपलब्ध है, रेड, ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम। Super Meteor 650 और Shotgun 650 मोटरसाइकिलों की तुलना में इसकी लागत भी कम हो सकती है। Super Mighty 650 का एक्स-शोरूम मूल्य 3.64 लाख रुपये है। साथ ही, शॉटगन 650 का एक्स-शोरूम मूल्य 3.59 लाख रुपये है।
ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरुर बताएं ।

Leave a Comment