Hyundai की ये कार घर लाएं मात्र तीन लाख रुपये की Down Payment पर! पढ़ें पूरी जानकारी

दोस्तों भारतीय बाजार में हुंडई कार की ओर से Mid Size Sedan Car के तौर पर Hyundai Verna को जल्द ही ऑफर किया गया है, अगर आप भी इस गाड़ी के मिड वेरिएंट S को अपने घर लाना चाहते हैं तो मात्र ३ लाख रूपये की Down Payment देने के बाद ला सकते हैं आइये जानते हैं पूरी जानकारी –

Hyundai की ये कार घर लाएं मात्र तीन लाख रुपये की Down Payment पर

दोस्तों भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर कई सेगमेंट में कई वाहनों को Hyundai की ओर से ऑफर किया जाता है। Hyundai की ओर से Verna के मिड वेरिएंट के तौर पर SUV को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.12 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली के बाजारों में खरीदा जाता है तो करीब 1.28 लाख रुपये आरटीओ और करीब 51 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने पड़ेगा। इसके अलावा TCS चार्ज के तौर पर 12124 रुपये देने होंगे। उसके बाद यह Hyundai Verna S ऑन रोड प्राइस करीब 14.04 लाख रुपये के करीब हो जाती है।

3 लाख Down Payment के बाद कितनी भरनी होगी EMI ?

दोस्तों अगर आप इस गाड़ी के MID वेरिएंट S को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से X शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाता है। ऐसे में 3 लाख रुपये की डाउन पमेंट करना होगा उसके बाद करीब 11.04 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना पड़ेगा। उसके बाद बैंक की ओर से अगर आपको 9% ब्‍याज के साथ 7 साल के लिए 11.04 लाख रुपये दिए जाते हैं। तो आपको हर महीने 17773 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले 7 साल तक भरनी पड़ेगी।

कितनी महंगी आएगी यह कार

दोस्तों ऐसे में सात साल में आप Hyundai Verna S के लिए करीब 3.88 लाख रुपये बतौर ब्‍याज भरना होगा। उसके बाद आपकी कार की कुल कीमत x शोरूम, On Road और ब्‍याज मिलाकर करीब 17.92 लाख रुपये की पड़ जाएगी।
इस कार का कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Honda City और Maruti Ciaz के साथ होता है।
तो दोस्तों अगर आप भी एक नई कार का प्लान कर रहे हैं तो ये ऑफर आके लिए बेस्ट है, जानकारी कैसी लगी अपनी राय हमें जरूर कमेंट करें।

Leave a Comment